जिंदगी के थपेड़ों ने हमें, हवाओं से बातें करना सिखा दिया। बनाकर अपना हमसफर, हवाओं संग चलना सिखा दिया। पहचानने लगे हैं अब हम भी रुख, बदलती हवाओं के सभी। हवाओं ने प्यार की डोर से, जिंदगी के पेंच लड़ना सिखा दिया। बदल दिया जिंदगी का नजरिया, जिंदगी खुल कर जीने लगे। जीवन की बारीकियां सिखा, खुश रहने का हुनर बता दिया। करने लगे हैं यकीन खुद के हौसलों पर हम, पहले से ज्यादा। हवाओं ने रुख बदल कर, हमें तूफानों से लड़ना सिखा दिया। अपनी इच्छाशक्ति को, अब जानने और पहचानने लगे हैं हम। आत्मविश्वास और कर्म के बल पर, जीत का परचम लहरा दिया। 🎀 Challenge-399 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए।