Alone यू तो ज़िन्दगी में कुछ खोना या पाना लगा रहता है , और यहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है , लेकिन वो जो नाकामियां मेरी लगी रहती थी उस ज़माने में मेरे साथ , उस हर मुश्किल का , तेरे मेरे बत्स (मिलन ) का एहसास मुझे आज भी लगा रहता है। यू तो कामयाबियां आज पाली बहुत हमने , लेकिन मेरी हर कामयाबी के साथ तेरे ना होने का एहसास ,मुझे आज भी लगा रहता है। ** वो जो रोकर आखरी रात तूने खुदको भुलाने का वादा लिया था , और जो तूने झटकर मेरा हाथ पलट कर ना देखने का वादा किया था, और फिर भी गाड़ी के चढ़ते शीशे से दिखती तेरी आँखों से , दीखते तेरे बिखरे दिल का एहसास आज भी बना रहता है। यू तो शायद भुला दिया मैंने तुझको , लेकिन तुझसे बिछड़ने के दर्द का एहसास मुझे आज भी लगा रहता है। यू तो पा लिया मैंने सब कुछ , फिर भी मेरी हर कामयाबी के साथ तेरे ना होने का एहसास लगा रहता है। ** वो जो मेरी नाकामयाबी का बहाना दिया था ज़माने ने, और वो जो तुमने कहा था देर करदी तुमने यहाँ आने में , और वो जो तू लिपटी थी डरते हुए सहम कर मेरे सीने से एक कोने में , तेरे धड़कते दिल की तपन का एहसास मेरे मेरे सीने से आज भी लगा रहता है, यू तू भुला दू तुझको में भी लेकिन कम्बख्त तेरी यादो का शबो -रोज़ (सुबहा - शाम ) मेरी ज़िन्दगी मे आना जाना लगा रहता है। मेरी हर कामयाबी के साथ तेरे साथ तेरे ना होने का एहसास आज भी लगा रहता है। written by Gaurav Rajput ©Gaurav Rajput #aae #zindagi