🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कितनी भोली मेरी मां है दुनिया सारी मेरी मां है 🌺🌺🌺🌺🌺🌺 सीधी सादी सी मेरी माँ सबसे निराली मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जो सबको देती माफ़ी है देती ढिलाई मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सब रूपों में लीला रचती सबसे प्यारी मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 दुष्टों जा संहार है करती वो शैलपुत्री मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सबको ही जो ख़ुश है रखती कहती कहानी मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सबको एक जैसा ही रखती हमें हंसाती मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कदमों में है जिसके जन्नत नवीन दिल में बसती मेरी माँ है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 स्वरचित रचना 🌹 नवीन कुमार ©Nk #navratri hindi poetry on life poetry quotes love poetry in hindi