बचपन और खिलौना वो मेरा गुड्डा छबीला, माथे पर सजी पगड़ी और वो दुपट्टा रंग रंगीला। कहती कभी अपने बाबा तो कभी दादा से कि ला दो ना मुझे भी ऐसा एक दुल्हा हटीला। सुन तुतली जुबान वो मेरी, हंसते हुए बोले-लाऊंगा एक दिन तेरा दुल्हा में सजीला।😊😍😊 #बचपन_और_खिलौना