Nojoto: Largest Storytelling Platform

' पिता ' जन्म लिया जब इस दुनिया में मैंने प्यार का

' पिता '
जन्म लिया जब इस दुनिया में मैंने
प्यार का मुझे एक आशियाना दिया,
इस जहाँ से मैं थी अनजान
मेरे अस्तित्त्व को एक नाम दिया,
छोटी-सी मेरी काया को अपनी गोदी में
सुख का बिछौना दिया,
कदम जब डगमगाए मेरे नन्हें हाथों को थाम
विश्वास का संबल दिया,
बोलने की कोशिश जब की मेरी ज़ुबां को 
अपने शब्दों का सहारा दिया,
बाहर की दुनिया को जब जाना
स्नेह की उड़ान और खुला आसमाँ दिया ।

©Sonal Panwar
  #bachpan #father #pita #FatherLove #fatherdaughter #FatherPoetry #Poetry #hindi_poetry #Nojoto