White सोचता हूं कभी, किस बात का मनोबल है? कहीं अति आत्मविश्वास तो नहीं, बोलूं जो अति तो नहीं, तेज धड़कन धक से, फूले न समाऊं, कहीं फूले श्वास तो नहीं। डर है, मेरी बात कभी -कभी , मुझे ही घेर लेती है। घेर के ढेर कर चुकी है बात, वरना इतना भी कोई कठोर होता, बात-बात कटुता छलके, औरों के लिए मेरा कहा सच, अपने लिए भी कभी निठुरता झलके - मेरी नजर से। ©BANDHETIYA OFFICIAL #Thinking #आत्मविश्वास की अति तो नहीं,डर है! सक्सेस कोट्स success मोटिवेशनल कोट्स गुड मॉर्निंग कोट्स कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स