White झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए आज हम सबको सही रास्ता दिखाने वाला चाहिए हम सब जलुस चुके है नफरत की आग में बापू जैसा शांति और अहिंसा का पाठ सिखाने वाला चाहिए दिन पर दिन निर्भर होते जा रहे दूसरे देशों पर हमको स्वदेशी और आत्म -निर्भर बनाने वाला चाहिए घूमते थे देश भर में लाठी ले कर और धोती पहन कर सहे अंग्रेज़ों के हर वार को अपने बूढ़े तन पर दिया उनको जवाब अपनी प्रेम और स्नेह की भाषा से आज की पीढ़ी को बापू की महानता बताने वाला चाहिए पूजते हैं जिसको लोग दुनिया भर में आज अपने ही देश में दुत्कारे जाते हैं बापू के आदर्शों को कोई दिल में उतारने वाला चाहिए देश को अमन और चैन से आगे बढ़ाने वाला चाहिए ©Sethi Ji ♥️🌟 गाँधी - जयंती 🌟♥️ आज बापू की की 155वीं जयंती पर सवाल अनेक हैं , पर जवाब एक भी नहीं ख्याल अनेक हैं , पर हिसाब एक भी नहीं