Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय भी कमाल है, दोस्तों रिस्तेदारों के साथ में। हो

चाय भी कमाल है,
दोस्तों रिस्तेदारों के साथ में।
हो राजनीतिक बातें ,
ये सब मज़ाक है।

हर कहीं भ्रष्टाचार है,
हर महफ़िल मे सवाल है।
मालुम वजह सबको मगर,
ये सब मज़ाक है।

दिल में तरक्की की चाह है,
हाथ मज़हबी तलवार है।
सोचे क्यूँ कोई इन बातों पर,
ये सब मज़ाक है।

हर तरह नोकरी के नाम पे,
हर सरकार करती राज है।
राजा नहीं सब सिर्फ़ है नौकर,
ये शिक्षा का हाल है।

ये सब मज़ाक है. .......!

©Ek tannha shayar #मज़ाक
#My_filings_my_words 
#एक_तन्हा_शायर 
#jail  Neha dwivedi safikhan SATYA PRAKASH HARIHAR ARYA Reena R singh
चाय भी कमाल है,
दोस्तों रिस्तेदारों के साथ में।
हो राजनीतिक बातें ,
ये सब मज़ाक है।

हर कहीं भ्रष्टाचार है,
हर महफ़िल मे सवाल है।
मालुम वजह सबको मगर,
ये सब मज़ाक है।

दिल में तरक्की की चाह है,
हाथ मज़हबी तलवार है।
सोचे क्यूँ कोई इन बातों पर,
ये सब मज़ाक है।

हर तरह नोकरी के नाम पे,
हर सरकार करती राज है।
राजा नहीं सब सिर्फ़ है नौकर,
ये शिक्षा का हाल है।

ये सब मज़ाक है. .......!

©Ek tannha shayar #मज़ाक
#My_filings_my_words 
#एक_तन्हा_शायर 
#jail  Neha dwivedi safikhan SATYA PRAKASH HARIHAR ARYA Reena R singh