दोषों से घिरा मेरा कल तू मत मेरे साथ चल दोषों से घिरा है मेरा कल कहीं मेरी वजह से तू भी बदनाम ना हो जाए तेरा जीना हराम ना हो जाए मैं तो जी लूंगा अपनी जिंदगी किसी तरीके से कही मेरी वजह से तेरी जिंदगी दुश्वार ना हो जाए मेरा कल