एक और है दीवानी जो मिरा नाम से जानी जाती है अरे वह तो कृष्णा की परम भक्त कहलाती है भक्ति में ऐसा वह डूब गई थी विष को भी अमृत समझ के पी गई थी लोगों ने पत्थरों से मारा था तो पत्थर भी फूल बनकर बरसे थे मीरा के भक्ति में थी इतनी शक्ति की रक्षा करने मीरा की प्रभु कृष्ण स्वयं बार-बार आते थे मीरा को हर बुरी बला से बचाते थे कृष्णा की लीला अपार थी लोगों को समझ में नहीं आती यह बात थी ©Nidhi Tripathi #mirabai #krishnamira♥️