Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरी महफिल में सरेआम तेरा नाम लिया जा मधुशाला जी भर

भरी महफिल में सरेआम तेरा नाम लिया
जा मधुशाला जी भर के मैने जाम पिया

बाकी भी दिल टूटे आशिक ही बैठे थे वहाँ
मैंने वहाँ जाकर कौनसा नया काम किया

नीठ न पी पाया तो अश्क मिला लिए
तूने इतना हसीन अश्कों का जो मुझे इनाम दिया

मदिरा चकना साथ हो तो दुख़ सारे मिट जाते हैं
फिर क्यूँ इस जन्नत-ए-प्याले को तूने यूं बदनाम किया

तेरे नशे में धुत होकर तोड़ दूंगा दम अपना
जानते हुए क्यूँ तुने मेरे अंतकाल का निज़ाम किया जन्नत-ए-प्याला #KaviBhitar #Nojoto #Kalakaksh #Anthem #Jaam #NizamAntkaal
भरी महफिल में सरेआम तेरा नाम लिया
जा मधुशाला जी भर के मैने जाम पिया

बाकी भी दिल टूटे आशिक ही बैठे थे वहाँ
मैंने वहाँ जाकर कौनसा नया काम किया

नीठ न पी पाया तो अश्क मिला लिए
तूने इतना हसीन अश्कों का जो मुझे इनाम दिया

मदिरा चकना साथ हो तो दुख़ सारे मिट जाते हैं
फिर क्यूँ इस जन्नत-ए-प्याले को तूने यूं बदनाम किया

तेरे नशे में धुत होकर तोड़ दूंगा दम अपना
जानते हुए क्यूँ तुने मेरे अंतकाल का निज़ाम किया जन्नत-ए-प्याला #KaviBhitar #Nojoto #Kalakaksh #Anthem #Jaam #NizamAntkaal