Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम स्मृति है भावनाओं का गहरा संगम है जिसमे इंसा

प्रेम स्मृति है
भावनाओं का गहरा संगम है
जिसमे इंसान तैरना नहीं
डूब जाना चाहता है
खुद को मैं से हम कर देना
चाहता है
और चांद की रोशनी में
सूरज सा तेज़ भर देना
चाहता है।।

ठीक वैसे ही जैसे 
मछलियाँ पानी में 
तैरकर नहीं डूबकर
खुद को मंत्रमुग्ध करती
रहती है और सागर की
तेज़ लहरों में हिचकोले
लेते हुए ब्रह्मांड के पूरे
चक्र को पल भर के लिए
अपने आगोश में ले लेती है।। #prem 
#machhli 
#chand 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqtales 
#yourquotebaba
प्रेम स्मृति है
भावनाओं का गहरा संगम है
जिसमे इंसान तैरना नहीं
डूब जाना चाहता है
खुद को मैं से हम कर देना
चाहता है
और चांद की रोशनी में
सूरज सा तेज़ भर देना
चाहता है।।

ठीक वैसे ही जैसे 
मछलियाँ पानी में 
तैरकर नहीं डूबकर
खुद को मंत्रमुग्ध करती
रहती है और सागर की
तेज़ लहरों में हिचकोले
लेते हुए ब्रह्मांड के पूरे
चक्र को पल भर के लिए
अपने आगोश में ले लेती है।। #prem 
#machhli 
#chand 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqtales 
#yourquotebaba
jaigupta4833

Jai Gupta

New Creator