Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माॅ की ममता ममता की छाया ऊंगली पकड़कर दुनि

White माॅ की ममता 
ममता की छाया 
ऊंगली पकड़कर दुनिया दिखाया 
भुखे रहकर रोटी खिलाया 
लोरी गाकर बच्चो को सुलाया 
तेरी दुआए बनती है मेरी भुजाए 
मुसीबतो से महफूज बनाए 
तु दर्द ठोकरे 
और दुनिया से लड़ती है 
नजरो से दूर होते ही 
तेरी ममता बिलख पड़ती है 
माॅ तु महान है 
तु है तो जहान है।
नमन है इस धरा की ममता को
वंदन है इस माटी को ।।समस्त मातृशाक्ति को बारंबार प्रणाम 🙏

©LUСKY SINGH 
  माॅ की ममता

माॅ की ममता #Poetry

369 Views