Nojoto: Largest Storytelling Platform

|| वाद - विवाद || दो - चार कहानी किस्से क्या लिखे

 || वाद - विवाद ||
दो - चार कहानी किस्से क्या लिखे, खुद को कवि समझ लिए?
बल्ब ने दो दिन रौशनी क्या दी, तुम उसे रवि समझ लिए? 

" दो - दो रस्सी जोड़ के पुल बन गया, 
थोड़ा- थोड़ा ही जोड़ के तो कुल बन गया " 

थोड़ा-थोड़ा ही जोड़ो, मग़र सही तो जोड़ो, 
जहां राह में मोड़ दिखे वहाँ ख़ुद को भी मोड़ो

" मुड़ क्यों जाएं हम रास्ता बना लेंगे, 
कितनी बार भी गिरें, हर बार ख़ुद को उठा लेंगे " 

मुड़ेगा जब तू तो लगेगा दम ख़म, 
पैसा होगा उस वक़्त तेरे पास बहुत कम 

" पैसे की चिंता तू क्यों खाक करता है, 
यहाँ सब चले जाते, बस राख रहता है " 

राख भी हो तो पानी मे मिल बर्तन चमका दूँगा, 
आज नही, पर कभी तो ख़ुद को कवि कहला दूँगा 

" तू कवि क्यों ख़ुद को कहलाता है, 
यहाँ तो सब बस मन बहलाता है "

     _silent_pen 
    वाद - विवाद
Ghazal
#collab #corona #meme #shayri #sher #nazm #ghazal
 || वाद - विवाद ||
दो - चार कहानी किस्से क्या लिखे, खुद को कवि समझ लिए?
बल्ब ने दो दिन रौशनी क्या दी, तुम उसे रवि समझ लिए? 

" दो - दो रस्सी जोड़ के पुल बन गया, 
थोड़ा- थोड़ा ही जोड़ के तो कुल बन गया " 

थोड़ा-थोड़ा ही जोड़ो, मग़र सही तो जोड़ो, 
जहां राह में मोड़ दिखे वहाँ ख़ुद को भी मोड़ो

" मुड़ क्यों जाएं हम रास्ता बना लेंगे, 
कितनी बार भी गिरें, हर बार ख़ुद को उठा लेंगे " 

मुड़ेगा जब तू तो लगेगा दम ख़म, 
पैसा होगा उस वक़्त तेरे पास बहुत कम 

" पैसे की चिंता तू क्यों खाक करता है, 
यहाँ सब चले जाते, बस राख रहता है " 

राख भी हो तो पानी मे मिल बर्तन चमका दूँगा, 
आज नही, पर कभी तो ख़ुद को कवि कहला दूँगा 

" तू कवि क्यों ख़ुद को कहलाता है, 
यहाँ तो सब बस मन बहलाता है "

     _silent_pen 
    वाद - विवाद
Ghazal
#collab #corona #meme #shayri #sher #nazm #ghazal
silentpen5008

silent pen

New Creator