रिश्तें और आशाएँ हर रिश्ते का अपना महत्व होता है सभी रिशतों को हम इमानदारी से निभाते हैं तुझसे जो रिश्ता जुड़ा था बहुत खूबसूरत था हम निभाते जा रहे थे और तुम हमसे दूर हो रहे थे हमें आशा थी की ये जिंदगी भर का बंधन है लेकिन तुम शायद रिश्ता निभाने को मजबूर हो रहे थे हमने भी यह सोच कर तुम्हें आजाद कर दिया कि रिश्ते प्यार से जोडे़ जाते हैं मजबूरीयों से नहीं। #nojoto #December #payaar #rishtey #aashaye