Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तें और आशाएँ हर रिश्ते का अपना महत्व होता है स

रिश्तें और आशाएँ हर रिश्ते का अपना महत्व होता है
सभी रिशतों को हम इमानदारी से निभाते हैं
तुझसे जो रिश्ता जुड़ा था
बहुत खूबसूरत था
हम निभाते जा रहे थे
और तुम हमसे दूर हो रहे थे
हमें आशा थी की
ये जिंदगी भर का बंधन है
लेकिन तुम शायद रिश्ता निभाने को मजबूर हो रहे थे
हमने भी यह सोच कर तुम्हें आजाद कर दिया
कि रिश्ते प्यार से जोडे़ जाते हैं मजबूरीयों से नहीं। #nojoto #December #payaar #rishtey #aashaye
रिश्तें और आशाएँ हर रिश्ते का अपना महत्व होता है
सभी रिशतों को हम इमानदारी से निभाते हैं
तुझसे जो रिश्ता जुड़ा था
बहुत खूबसूरत था
हम निभाते जा रहे थे
और तुम हमसे दूर हो रहे थे
हमें आशा थी की
ये जिंदगी भर का बंधन है
लेकिन तुम शायद रिश्ता निभाने को मजबूर हो रहे थे
हमने भी यह सोच कर तुम्हें आजाद कर दिया
कि रिश्ते प्यार से जोडे़ जाते हैं मजबूरीयों से नहीं। #nojoto #December #payaar #rishtey #aashaye
poetsonam6373

Poet.sonam

Diamond Star
Growing Creator
streak icon1