Nojoto: Largest Storytelling Platform

जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, इंसानियत बिक ग

जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, 
इंसानियत बिक गई वहसीपन के बाजार में, 
विषिपत समाज के विषिपत लोग,
लाज_ शर्म घोलकर भी पी गए संसार में!!
कब तक ? 
दरिंदगी का शिकार होती रहेगी, 
कब रुकेगा घिनौने वहिषयने  खेल नंगा नाच।।
न जाने और कितनी मासूमों की बली और चढ़ाई जाएगी,
आज यह है..
 तो न जाने कब किसकी बारी आएगी।।
सोच कर उसे भयानक दरिंदगी को रूह  भी छटपटाती है,
चलते_ फिरते जिस्मों से भी सड़ी मानसिकता की गंदी बास आती है,
कुंठित समाज के लोग जागेंगे नहीं। 
क्योंकि अभी रात है बाकी ,

तैयार हो जाते हैं पल में कैंडल जलाने को कुछ दिनों 
बाद जब एक और प्रियंका है, जल जाती!!😔🥹🙏
बाद

©Mau Jha #Anhoni
जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, 
इंसानियत बिक गई वहसीपन के बाजार में, 
विषिपत समाज के विषिपत लोग,
लाज_ शर्म घोलकर भी पी गए संसार में!!
कब तक ? 
दरिंदगी का शिकार होती रहेगी, 
कब रुकेगा घिनौने वहिषयने  खेल नंगा नाच।।
न जाने और कितनी मासूमों की बली और चढ़ाई जाएगी,
आज यह है..
 तो न जाने कब किसकी बारी आएगी।।
सोच कर उसे भयानक दरिंदगी को रूह  भी छटपटाती है,
चलते_ फिरते जिस्मों से भी सड़ी मानसिकता की गंदी बास आती है,
कुंठित समाज के लोग जागेंगे नहीं। 
क्योंकि अभी रात है बाकी ,

तैयार हो जाते हैं पल में कैंडल जलाने को कुछ दिनों 
बाद जब एक और प्रियंका है, जल जाती!!😔🥹🙏
बाद

©Mau Jha #Anhoni
maujha9165236191233

Mau Jha

New Creator