कोई सब के साथ रहकर भी अकेला हो सकता है, कोई अकेले भी रो सकता है, कोई किसी के छोड़ जाने से दुखी हो सकता है, कोई ऐसी चीज बनी नहीं दुनिया में, जो पुरी दुनिया के लिए सच हो , हर किसी का नजरिया अलग हो सकता है। कोई किसी के विचार को गलत भी कह सकता है । कहने को लोग कह देते हैं, यह सच्चाई है , मगर एक मुस्कुराते चेहरे के पीछे भी, कोई गम से भरा इंसान हो सकता है । #dontjudgeme #dontjudgeanyone #Ifyoujudgemeforgetme #nothinglastsforever #beyourownhero #bethebest