Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो आज कर रहे हो तुम वो थोड़ा और पहले कर लेते , जीत

जो आज कर रहे हो तुम
वो थोड़ा और पहले कर लेते ,
जीते जी उसकी , उसके अपनों की
उसके सामने कदर कर लेते,
उसके अपनेपन को अपना समझ लेते,
थोड़ा अपनापन उसे दे देते ,
ये सब अगर उसके होते हुए हुआ होता
तो आज ये नहीं होता जो हो चुका है ।
वो हम सबके बीच ,हमारे साथ होती ।।

©Bhawna Sagar Batra
  #fisherman