Nojoto: Largest Storytelling Platform

समझ दिया क्यूँ मुझको इतना कि हर बार मैं ही समझती ह

समझ दिया क्यूँ मुझको इतना
कि हर बार मैं ही समझती हूँ
सहनशीलता दिया क्यूँ इतना
कि हर बार मैं ही सब सहती हूँ
 

भाव सहेज का दिया क्यूँ इतना
हर रिश्ता सहेज मैं रखती हूँ
भूलने की आदत इतनी क्यूँ दी
हर शख्स की गलती भूला करती हूँ

 
अदा सिर्फ मुस्कुराने की क्यूँ दी
दर्द में भी मैं हँसती रहती हूँ
रूह तक को भी सब आंसू दे जाते
मुस्कान चेहरे पर सदा मैं रखती हूँ
 

दिल मेरा क्यूँ इतना बड़ा बनाया
दफन राज हर शख्स के कर देती हूँ
ज्योति आंखों में इतनी भी क्यूँ दी
छलते है सब,पर अंधी बनी मैं रहती हूँ

©विजय #Women
समझ दिया क्यूँ मुझको इतना
कि हर बार मैं ही समझती हूँ
सहनशीलता दिया क्यूँ इतना
कि हर बार मैं ही सब सहती हूँ
 

भाव सहेज का दिया क्यूँ इतना
हर रिश्ता सहेज मैं रखती हूँ
भूलने की आदत इतनी क्यूँ दी
हर शख्स की गलती भूला करती हूँ

 
अदा सिर्फ मुस्कुराने की क्यूँ दी
दर्द में भी मैं हँसती रहती हूँ
रूह तक को भी सब आंसू दे जाते
मुस्कान चेहरे पर सदा मैं रखती हूँ
 

दिल मेरा क्यूँ इतना बड़ा बनाया
दफन राज हर शख्स के कर देती हूँ
ज्योति आंखों में इतनी भी क्यूँ दी
छलते है सब,पर अंधी बनी मैं रहती हूँ

©विजय #Women