Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस किस से प्यार कितना जताएं न रुठो मुझसे इतना कि

किस किस से प्यार कितना जताएं 
न रुठो मुझसे इतना कितना मनाएं
माना आपके जैसा मेरा नसीब नहीं
एक तरफा रिश्ता कितना निभाएं ।

हर बात पर रूठ जाना तेरी फितरत है
हर बार मना लूं ये मेरी जरूरत है
कन्ही किसी पल जरूरत को छोड़ न दूं
आपको रूठा छोड़,दर्द से रिश्ता जोड़ न लूं।

मत रूठा करो इतना चुभन होता है
मन में पीड़ा रिश्ते में दहन  होता है
मुस्कुरा कर बातों को  जाने भी दो
नाराजगी में जिंदगी दफन होता है।

©Birbhadra Kumari
  #Hill