Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो न! तुम हो इसलिए मैं हूँ। तुमने मुझे फिर संभ

सुनो न!
तुम हो इसलिए
मैं हूँ। 

तुमने मुझे फिर संभाल लिया,
तुमने मुझे फिर से सँवार दिया ।
तुमने मुझे फिर मुझसे मिलाया,
मेरे अश्क़ भुला कर मुझे हँसना सिखाया ।

तुम हो इसलिए मैं हूँ ।
तुमने हर पल मेरा साथ निभाया।
तुमने मुझे हर बार सीने से लगाया।
तुमने मेरे ज़ख्मो पर मरहम लगाया।
तुमने मुझे फिर से जीना सिखाया ।।

हाँ तुम तो इसलिए आज मैं भी हूँ ....

©Rooh_Lost_Soul #missingyou #nojotohindi #nojoto #RoohLostSoul #undefinedlove #Basyunhi🌼 #WriteDilSe🌼
सुनो न!
तुम हो इसलिए
मैं हूँ। 

तुमने मुझे फिर संभाल लिया,
तुमने मुझे फिर से सँवार दिया ।
तुमने मुझे फिर मुझसे मिलाया,
मेरे अश्क़ भुला कर मुझे हँसना सिखाया ।

तुम हो इसलिए मैं हूँ ।
तुमने हर पल मेरा साथ निभाया।
तुमने मुझे हर बार सीने से लगाया।
तुमने मेरे ज़ख्मो पर मरहम लगाया।
तुमने मुझे फिर से जीना सिखाया ।।

हाँ तुम तो इसलिए आज मैं भी हूँ ....

©Rooh_Lost_Soul #missingyou #nojotohindi #nojoto #RoohLostSoul #undefinedlove #Basyunhi🌼 #WriteDilSe🌼