Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलबी दोस्त दुनिया बहुत मतलबी है,साथ कोई क्यों दे

मतलबी दोस्त  दुनिया बहुत मतलबी है,साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
अपने मतलब के लिये लोग,कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो,तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं

मतलबी दोस्त से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है.... #मतलबी_दोस्त #Day27 #nojotohindi #poetry #friendship #selfish #challege
मतलबी दोस्त  दुनिया बहुत मतलबी है,साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
अपने मतलब के लिये लोग,कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो,तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं

मतलबी दोस्त से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है.... #मतलबी_दोस्त #Day27 #nojotohindi #poetry #friendship #selfish #challege