मेरी प्यारी किस्मत तेरी चाहत ने हर रंग दिखा दिया तुझसे तो ना मिल पाया मैं लेकिन तूने मुझे मुझी से मिला दिया तेरी चाहत ने हर रंग दिखा दिया जितना चाहा उससे भी अधिक पाया खुद को कहाँ पता था की ऐसा भी हूं मैं और अब तो हर गम की ख़ुशी ख़ुशी ऐसी की तैसी करता हु मैं जो रहता था प्यासा-सा अब प्यारा-सा रहता हूं मैं सच में तूने मुझसे मिलाते-मिलाते मुझको मुझी से मिला दिया पहले, पहले कुछ ऐसा था की अपनी इक झलक मेरी आँखों में रख देँ जो होगा सब देखा जायेगा एक बार तू मेरा बन जा बस एक बार ही सही मुझे खुद से मिला दे लेकिन अब कुछ अच्छा सा है जितना मैं तुझसे ना मिलके खुद से मिला हु न वो एक अजब सा अहसास है इसलिये ओ अजनबी शुक्रिया मुझे मुझी से मिलाने के लिये शुक्रिया. #SJL #Kismat #मेरी_प्यारी_किस्मत #अलविदा_दिसंबर #अलविदा_तुम