Nojoto: Largest Storytelling Platform

Alone लडके लड़के होते है! पास उनके भावनाए, होती ह

Alone  लडके लड़के होते है!
पास उनके भावनाए, होती ही कहा है!
और कुछ एक अगर,
कुछ एक अहसास लेके भी बैठे हैं,
तो उन्हें, ही कहां इजाजत है ?
अपने एहसासों को यू अपनों के सामने बिखेरने का,
हां कोई मना भी कहां किया,
ना रोके बैठा है उनको,
किसी को क्या!! जिसकी भावना वो
 खुद जाने की करना क्या है!!
अपनों के प्रति प्रेम भाव उड़ेलना है!
यह जमाने के लाज संकोच में,
सारा का सारा भाव अपने ही
 दिल में दफनाए रहना है!!
Dear Boys.......
मेरी मानो तो,कह डालो, अपने सारे जज्बात,
अपने हर एक एहसास जता डालो,
मगर थोड़ा और सुनो......
ये सारे जज्बात, सुख दुख,
यू सबसे न कह डालना,
इसके लिए एक सच्चा हमदर्द होना बेहद जरूरी है!!
ये अहसास, ये जज्बात चाहे जिसके भी हो...
होते तो बड़े ही सच्चे है,
जब ये टूटते है न,
तो दर्द जख्मों से भी गहरा होता है,
और फिर दर्द सहने में हम लड़किया माहिर है,
वो लड़के है, उन्हे समझौता का शौक थोड़े ही है.......
काश ये शोक बना ही न होता....!!
#samdiv❤️#

©saumya sahu #alone
Alone  लडके लड़के होते है!
पास उनके भावनाए, होती ही कहा है!
और कुछ एक अगर,
कुछ एक अहसास लेके भी बैठे हैं,
तो उन्हें, ही कहां इजाजत है ?
अपने एहसासों को यू अपनों के सामने बिखेरने का,
हां कोई मना भी कहां किया,
ना रोके बैठा है उनको,
किसी को क्या!! जिसकी भावना वो
 खुद जाने की करना क्या है!!
अपनों के प्रति प्रेम भाव उड़ेलना है!
यह जमाने के लाज संकोच में,
सारा का सारा भाव अपने ही
 दिल में दफनाए रहना है!!
Dear Boys.......
मेरी मानो तो,कह डालो, अपने सारे जज्बात,
अपने हर एक एहसास जता डालो,
मगर थोड़ा और सुनो......
ये सारे जज्बात, सुख दुख,
यू सबसे न कह डालना,
इसके लिए एक सच्चा हमदर्द होना बेहद जरूरी है!!
ये अहसास, ये जज्बात चाहे जिसके भी हो...
होते तो बड़े ही सच्चे है,
जब ये टूटते है न,
तो दर्द जख्मों से भी गहरा होता है,
और फिर दर्द सहने में हम लड़किया माहिर है,
वो लड़के है, उन्हे समझौता का शौक थोड़े ही है.......
काश ये शोक बना ही न होता....!!
#samdiv❤️#

©saumya sahu #alone
saumyasahu3818

saumya sahu

New Creator