Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाप और पुण्य (लघुकथा) ये कहानी है ऐ

पाप और पुण्य
(लघुकथा)                ये कहानी है ऐक ऐसे शख्स की जिसे हम दहशत का दूसरा नाम कहे तो ग़लत ना होगा। लोगों को अज़िय्यतें देना, मानो जैसे उसका शौख हुआ करता था। खून-खराबा, मार-पीट ये सब उसकी दिनचर्या का हिस्सा था। वो कहते है ना हर किसी में कोई ना कोई अच्छाई छुपी होती है ठीक इसी तरह इस आदमी को जानवर से कुछ ज़्यादा ही लगाव था।
              एक शाम की बात है जब वो अपनी गाड़ी से अपने घर जा रहा था और उस रोज़ बारिश ऐसी की रुकने का नाम ना ले रही थी।रास्ते में जब उसकी गाड़ी एक सिग्नल पे रुकी कि तभी उसकी नज़र किसी दुकान के बाहर बैठे हुए बिल्ली के बच्चे पर पड़ी।जो बारिश से पूरा भीग चुका था और ठंड से ठिठुर गया था। फिर वो उस बच्चे को घर लाया और अच्छे से उसकी देखभाल की। थोड़े वक्त के बाद वो बिल्ली का बच्चा ठीक हो गया और फिर उसको अपने घर का फर्द बना लिया।
               सत्तर माँ से ज़्यादा मोहब्बत करने वाला खुदा अपने बंदों का भला चाहता है और कभी उसके एबों पे परदा भी डालता है। उस शख्स की ये रहमदिली उसके नामा ए आमाल में दर्ज कर दी जाती है और उसके सारे पिछले गुनाहों को माफ करते हुए उसकी मगफिरत हो जाती है।

#kkपापऔरपुण्य #kkr2021 #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़
पाप और पुण्य
(लघुकथा)                ये कहानी है ऐक ऐसे शख्स की जिसे हम दहशत का दूसरा नाम कहे तो ग़लत ना होगा। लोगों को अज़िय्यतें देना, मानो जैसे उसका शौख हुआ करता था। खून-खराबा, मार-पीट ये सब उसकी दिनचर्या का हिस्सा था। वो कहते है ना हर किसी में कोई ना कोई अच्छाई छुपी होती है ठीक इसी तरह इस आदमी को जानवर से कुछ ज़्यादा ही लगाव था।
              एक शाम की बात है जब वो अपनी गाड़ी से अपने घर जा रहा था और उस रोज़ बारिश ऐसी की रुकने का नाम ना ले रही थी।रास्ते में जब उसकी गाड़ी एक सिग्नल पे रुकी कि तभी उसकी नज़र किसी दुकान के बाहर बैठे हुए बिल्ली के बच्चे पर पड़ी।जो बारिश से पूरा भीग चुका था और ठंड से ठिठुर गया था। फिर वो उस बच्चे को घर लाया और अच्छे से उसकी देखभाल की। थोड़े वक्त के बाद वो बिल्ली का बच्चा ठीक हो गया और फिर उसको अपने घर का फर्द बना लिया।
               सत्तर माँ से ज़्यादा मोहब्बत करने वाला खुदा अपने बंदों का भला चाहता है और कभी उसके एबों पे परदा भी डालता है। उस शख्स की ये रहमदिली उसके नामा ए आमाल में दर्ज कर दी जाती है और उसके सारे पिछले गुनाहों को माफ करते हुए उसकी मगफिरत हो जाती है।

#kkपापऔरपुण्य #kkr2021 #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़
aafiakhan5553

Aafia khan

New Creator