Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात से रिश्ता कैसे न रखे, रात आती है, तो आते है

रात से रिश्ता कैसे न रखे, 
रात आती है, 
तो आते है ख्याल उनके l
रात ही को तो, ठान लेता हूँ कि, 
कल कर ही दूंगा,प्यार का इज़हार l
दिन भर में एक दो पल ही,
मिलना होता है उनसे, 
मगर रात लाती है ख्याल उनके, 
जो रात भर साथ रहते है l
......कैसे न रखे रात से रिश्ता ll

©Dimple Kumar
  #RaatBhar
dimplekumar7930

dimple

Bronze Star
New Creator

#RaatBhar #लव

272 Views