Nojoto: Largest Storytelling Platform

।जय माता दी। हे मां देश में एक विपदा आन पड़ी है।

।जय माता दी।

हे मां
देश में एक विपदा आन पड़ी है।
सबको इस विपदा, दुःख की इस घड़ी में पार पाने हेतु सबको मन की शक्ति देना, मन विजय करना, धीरज और धैर्य बंधे रखने, बनाए रखने की शक्ति देना।
जो भी भूल हो गई, जिससे भी भूल हो गई, अपना बेटा जान कर उसे गले से लगा कर माफ़ कर दे हे मां।
सब तेरे ही बच्चे है, जाने अनजाने गलतियां, भूल सबसे हो जाती है।
आज किसी एक कि गलतियों की सजा पूरा देश ही नहीं, पूरी दुनियां भुगत रही है।
एक यही अरदास बिनंती तेरे सामने है, हे मां किरपा मेहर, रहमत कर, कोई तो रास्ता दिखा, कोई विधि ही सही, देश को और पूरे विश्व को इस करोना रूपी वायरस जैसे भयानक और भयावह रौद्र रुप से निजात दिला हे मां।
अपनी किरपा दृष्टि सभी पर बनाए रखना।
जय माता दी 🙏🙏🙏 #अरदास
।जय माता दी।

हे मां
देश में एक विपदा आन पड़ी है।
सबको इस विपदा, दुःख की इस घड़ी में पार पाने हेतु सबको मन की शक्ति देना, मन विजय करना, धीरज और धैर्य बंधे रखने, बनाए रखने की शक्ति देना।
जो भी भूल हो गई, जिससे भी भूल हो गई, अपना बेटा जान कर उसे गले से लगा कर माफ़ कर दे हे मां।
सब तेरे ही बच्चे है, जाने अनजाने गलतियां, भूल सबसे हो जाती है।
आज किसी एक कि गलतियों की सजा पूरा देश ही नहीं, पूरी दुनियां भुगत रही है।
एक यही अरदास बिनंती तेरे सामने है, हे मां किरपा मेहर, रहमत कर, कोई तो रास्ता दिखा, कोई विधि ही सही, देश को और पूरे विश्व को इस करोना रूपी वायरस जैसे भयानक और भयावह रौद्र रुप से निजात दिला हे मां।
अपनी किरपा दृष्टि सभी पर बनाए रखना।
जय माता दी 🙏🙏🙏 #अरदास