Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोहरे की ओढनी से निहार रहा आजाद श्री बालाजी शिक्ष

कोहरे की ओढनी से निहार रहा आजाद 
श्री बालाजी शिक्षा समिति का परिवेश
 नज़र ठहर जाती है देखकर सौंदर्य प्रकृति का 
हरियाली से आच्छादित पर्यावरण यहां का
ऐसा दिखता है जैसे गौरी ने किया हो श्रृंगार 
नीमा देवी पब्लिक स्कूल

 
जी आर ग्लोबल एकेडमी 
श्री बालाजी कॉलेज की राहें रोशन हैं
 विज्ञ, विभूषित गुरुवर यहां के 
गुरुकुल सी लगती धरा यहां की 
सहस्त्रों विद्यार्थी विद्या अर्जन करते हैं यहां 
संस्कारों से संस्कारित हो 
कोई बनता है श्री राम
 तो कोई बनता मोहन है।
"आह!कितना सुंदर आजाद कर्मभूमि उपवन है।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #आह! कितना सुंदर आजाद कर्मभूमि उपवन है#

#आह! कितना सुंदर आजाद कर्मभूमि उपवन है# #कविता

724 Views