Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज वो अपनों से पराई हो चली, उसकी जो आज बिदाई हो चल

आज वो अपनों से पराई हो चली,
उसकी जो आज बिदाई हो चली l

अगर ससुराल में वो अपनापन ना पाए,
जो देने वाले पैसे और समानो में कमी हो जाये,
तो वो रास्ते में परी मिलेगी या?
कर ख़ुदकुशी मरी मिलेगी क्या?

जो आज वो ख़ुद की सुने,
और राह नयी चुने l
ख़ुद की ज़िन्दगी के साथ
ख़ुद हंसते मुस्कुराते
ख़ुद के घर में मिलेगी हां l

ये फूल जो मुरझाने को थी,
फिर से खिलेगी हां l

©Joyous Jaya Rauniyar Is it worth to marry or live by own?
#NojotoWriters #nojotohindi #feelings #Marriage #Dowry #socialissues #Norms #write_the_reality #joyous_uncaptured #joyousjaya
आज वो अपनों से पराई हो चली,
उसकी जो आज बिदाई हो चली l

अगर ससुराल में वो अपनापन ना पाए,
जो देने वाले पैसे और समानो में कमी हो जाये,
तो वो रास्ते में परी मिलेगी या?
कर ख़ुदकुशी मरी मिलेगी क्या?

जो आज वो ख़ुद की सुने,
और राह नयी चुने l
ख़ुद की ज़िन्दगी के साथ
ख़ुद हंसते मुस्कुराते
ख़ुद के घर में मिलेगी हां l

ये फूल जो मुरझाने को थी,
फिर से खिलेगी हां l

©Joyous Jaya Rauniyar Is it worth to marry or live by own?
#NojotoWriters #nojotohindi #feelings #Marriage #Dowry #socialissues #Norms #write_the_reality #joyous_uncaptured #joyousjaya