ब्रेक के बाद पुनः स्वागत है ब्रेकिंग न्यूज़ में। हम बात कर रहे थे एलियन जैसे दिखने वाले लड़के के बारे में अब आगे। ये लड़का अपने चाचा और चाची के विधायक होने का गलत फायदा उठाता रहता है और लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर देता है। इस लड़के से सभी इस कदर परेशान हैं कि कोई भी अपनी महिला मित्र (गर्लफ्रेंड) से मिलवाना नहीं चाहता, एक भाई की सेटिंग इसने बिगाड़ दी तो दूसरे भाई की क्रश उनसे दूर हो गई सिर्फ इस लड़के के कारण। अतः आप सभी जान चुके हैं कि ये लड़का कितना खतरनाक है, कृपया अपनी महिला मित्र अथवा क्रश को इससे दूर ही रखे, धन्यवाद।। #news #breaking #girlfriend Nojoto News Subhash Regar