Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के जवान ************ सरहद के हैं हम रखवाले , ज

देश के जवान
************
सरहद के हैं हम रखवाले , जान की बाज़ी लगाएँगे
मातृभूमि है शान हमारी , हंसते हंसते न्योछावर हो जाएँगे

सरफ़रोशी की तमन्ना लेकर चले ,हम हैं आँधी तूफ़ान
अपने वार से  मिटा दें ,दुश्मन का नामोनिशान

यूँ समझे बेबाक़ इरादे हमारे,  दुश्मन में कहाँ है दम 
ये बात है जाँबाज़ी की यारों ,कंधों पे आसमाँ उठाते हैं हम

देशभक्ति करम देशप्रेम धरम, सर पे बांधें हैं कफ़न
समर भूमि पर लहू का कतरा कतरा गिरा दें,
करके ख़ुद को दफ़न

देशभक्ति का जोश जज़्बा ,दिलों में हम भर जाएँगे 
सद्भावों के मोती लेकर ,जन जन के प्राण बन जाएँगे

समाकर देश की मिट्टी में फसल बन लहलहाएँगे 
सबा बन महकेंगे कभी नदियाँ बन बह जाएँगे 

स्वतंत्रता स्वाभिमान की मशाल हम जलाएँगे
मरकर भी अमर हैं , अमर जवान ज्योति में चमक जाएँगे

देश ही आन बान शान , ये सीख हम दे जाएँगे
जय जवान जय किसान का नारा फलीभूत हम कर जाएँगे 

जय हिन्द 🙏🏻🙏🏻

✍🏼 
Manisha Mani

©Manisha Mani
  #army #shaheeddiwas #Shaheedi_diwas 🙏 देश के जवान 🙏
manishamani3594

Manisha Mani

Bronze Star
New Creator

#army #shaheeddiwas #Shaheedi_diwas 🙏 देश के जवान 🙏 #Motivational

654 Views