Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब निकलोगे तुम अपनी मंजिल की तलाश में, बहुत लोग मि

जब निकलोगे तुम अपनी मंजिल की तलाश में,
बहुत लोग मिलेंगे रास्ते में,
 जो तुम्हें भटकाने की कोशिश करेंगे, 
तुम्हें गिराने की कोशिश करेंगे,
तब शायद कोई नहीं होगा तुम्हारे साथ, 
तुम्हें अकेले ही लडना होगा ज़माने के साथ, 
ताने सुनने को मिलेंगे, 
लोग गुमराह करने के नए-नए तरीके ढूँढेगे,
पर तुम हार मत मानना,
चलते रहना अपनी मंजिल की ओर,
अपने सपनो के प्रति दोगले ख्याल मत लाना,
 जो चीखते हैं उन्हें चीखने देना, 
जब हम आगे बढ़ते हैं तो हमें खुद समझ आजाता हैं,
की हम क्या करने के लिए बने हैं, 
अभी थोड़ी बेचैनी ठीक हैं, 
अगर अभी हमें चैन मिल गया, 
तो हम कुछ नया करने की सोचेगे ही नहीं, 
जो मुकाम तुम सच में पाना चाहते हो,
उसके लिए बस एक कोशिश करके देख लो, 
जिससे बाद में अफ़सोस ना रहे,
और अगर हार भी गए, 
तो ये तो कह पाओगे, "मैने कोशिश तो की"
और फिर तुम हारकर भी जीत जाओगे।

©Riya Saini "एक कोशिश"
#Life #alone #Strong #Gif #story #Life_experience #Poetry #Hindi #hindishayari 

#emptystreets
जब निकलोगे तुम अपनी मंजिल की तलाश में,
बहुत लोग मिलेंगे रास्ते में,
 जो तुम्हें भटकाने की कोशिश करेंगे, 
तुम्हें गिराने की कोशिश करेंगे,
तब शायद कोई नहीं होगा तुम्हारे साथ, 
तुम्हें अकेले ही लडना होगा ज़माने के साथ, 
ताने सुनने को मिलेंगे, 
लोग गुमराह करने के नए-नए तरीके ढूँढेगे,
पर तुम हार मत मानना,
चलते रहना अपनी मंजिल की ओर,
अपने सपनो के प्रति दोगले ख्याल मत लाना,
 जो चीखते हैं उन्हें चीखने देना, 
जब हम आगे बढ़ते हैं तो हमें खुद समझ आजाता हैं,
की हम क्या करने के लिए बने हैं, 
अभी थोड़ी बेचैनी ठीक हैं, 
अगर अभी हमें चैन मिल गया, 
तो हम कुछ नया करने की सोचेगे ही नहीं, 
जो मुकाम तुम सच में पाना चाहते हो,
उसके लिए बस एक कोशिश करके देख लो, 
जिससे बाद में अफ़सोस ना रहे,
और अगर हार भी गए, 
तो ये तो कह पाओगे, "मैने कोशिश तो की"
और फिर तुम हारकर भी जीत जाओगे।

©Riya Saini "एक कोशिश"
#Life #alone #Strong #Gif #story #Life_experience #Poetry #Hindi #hindishayari 

#emptystreets
riyasaini2780

Riya Saini

New Creator