Nojoto: Largest Storytelling Platform

''ख़राब पुर्ज़ा'' मशीन के हर पुर्ज़े अपने आप में अहम

''ख़राब पुर्ज़ा''

मशीन के हर पुर्ज़े अपने आप में अहम होते हैं 
क्योंकि सभी पुर्ज़े या बोल दो कि मशीन के सभी हिस्से 
अपने अपने काम को बख़ूबी से करते है
और मशीन ठीक से काम करती रहती हैं ..मगर..
मगर कभी कोई एक अहम पुर्ज़ा ख़राब हो जाने की वजह से पूरी मशीन बैठ जाती है, ख़राब हो जाती है यानी कि चल नहीं पाती ..
उसी तरह इंसान भी एक मशीन की तरह है
 जो बहुत से पुर्ज़ो से मिलकर बना है 
उनमे से हम कुछ को देख सकते है कुछ को नहीं 
लेकिन इस समय इंसानो का एक अहम पुर्ज़ा ख़राब हो गया हैं 
जिसकी वजह से इंसान बैठ गया,  ख़राब हो गया है यानी कि चल नहीं पा रहा है
                 
और वो पुर्ज़ा है..... ''इंसान की सोच''
                                                                         -Saad Ahmad "ख़राब पुर्ज़ा" 
#Thoughts  #Quotes
''ख़राब पुर्ज़ा''

मशीन के हर पुर्ज़े अपने आप में अहम होते हैं 
क्योंकि सभी पुर्ज़े या बोल दो कि मशीन के सभी हिस्से 
अपने अपने काम को बख़ूबी से करते है
और मशीन ठीक से काम करती रहती हैं ..मगर..
मगर कभी कोई एक अहम पुर्ज़ा ख़राब हो जाने की वजह से पूरी मशीन बैठ जाती है, ख़राब हो जाती है यानी कि चल नहीं पाती ..
उसी तरह इंसान भी एक मशीन की तरह है
 जो बहुत से पुर्ज़ो से मिलकर बना है 
उनमे से हम कुछ को देख सकते है कुछ को नहीं 
लेकिन इस समय इंसानो का एक अहम पुर्ज़ा ख़राब हो गया हैं 
जिसकी वजह से इंसान बैठ गया,  ख़राब हो गया है यानी कि चल नहीं पा रहा है
                 
और वो पुर्ज़ा है..... ''इंसान की सोच''
                                                                         -Saad Ahmad "ख़राब पुर्ज़ा" 
#Thoughts  #Quotes

"ख़राब पुर्ज़ा" #Thoughts #Quotes #विचार