Nojoto: Largest Storytelling Platform

1.राम का दिवाना राम तेरे चरणो मे करते है वंदना रा

1.राम का दिवाना

राम तेरे चरणो मे करते है वंदना राम तेरे नाम का जगत दिवाना 
जो तेरा नाम भजे उसका तु रखवाला अंधेरे में
एक उजियाला है 
जीवन मरण मै भजतै तेरा नाम प्राण जाए जब छुट ।
धुल में मिल जाए तो मिट जाए सब संकट
राम तेरा नाम जगत मै अनमोल ।
राम तु जगत का रखवाला वंदना करते हैं तेरे चरणों में 
हम संसार के सभी दुःखो मोह-माया को छोड़कर तेरे चरणों में शीश निभाते है

तेरे नाम मै तो रूहे रूहे कांपने लगती है 
ऐसा लगता है कि राम निवास करता हो

श्याम सवेरे देखु तुझको राम नजर आता है मुझको।
राम तेरी वंदना का चरण स्पर्श तेरे चरणों में आत्म समर्पण करता हूं 
राम का नाम।


लेखक संजय महावर।।
1.राम का दिवाना

राम तेरे चरणो मे करते है वंदना राम तेरे नाम का जगत दिवाना 
जो तेरा नाम भजे उसका तु रखवाला अंधेरे में
एक उजियाला है 
जीवन मरण मै भजतै तेरा नाम प्राण जाए जब छुट ।
धुल में मिल जाए तो मिट जाए सब संकट
राम तेरा नाम जगत मै अनमोल ।
राम तु जगत का रखवाला वंदना करते हैं तेरे चरणों में 
हम संसार के सभी दुःखो मोह-माया को छोड़कर तेरे चरणों में शीश निभाते है

तेरे नाम मै तो रूहे रूहे कांपने लगती है 
ऐसा लगता है कि राम निवास करता हो

श्याम सवेरे देखु तुझको राम नजर आता है मुझको।
राम तेरी वंदना का चरण स्पर्श तेरे चरणों में आत्म समर्पण करता हूं 
राम का नाम।


लेखक संजय महावर।।