कोरोना के आड़ में दूसरी बीमारियां लोगों को खाए जा रही है, स्वास्थ्य विभाग को व्यक्ति की अन्य भी जांचे करवानी चाहिए, जिसमें मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, निमोनिया, वायरल फीवर, या कोई अज्ञात लक्षणों वाली बीमारी जिसको हम समझ नही पा रहे, या जो मेडिकल शोध से बाहर हैं, क्या व्यक्ति के रक्त में कुछ ऐसा परिवर्तन हुआ है जिससे वो आक्सीजन को शरीर मे ट्रांसपोर्ट नही कर पा रहा, या फेफड़ो में कोई नया वायरस आ रहा है जो उनको इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त कर रहा है, कुछ है जिसे नए सिरे से समझने, परखने , जांचने की जरूरत है ।। ---बृजेश कुमार ©Brajesh Kumar Bebak #कोरोना #korona #BengalBurning