Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ करना है तो उनसे करो, जिनका दिल पहले से ही टुट

इश्क़ करना है तो उनसे करो,
जिनका दिल पहले से ही टुटा है।
इस टुटे हुये दिल को कभी किसी ने ना पुछा है।
एक बार इस टुटे हुये दिल से इश्क़ कर के तो देखो,
क्युकि सच्ची मोहबत्त इसने करके देखा है।
तुम्हारा दिल ये क्या तोडेगा,
इसका दिल पहले से ही टूटा है।
टुटे हुये दिल के दर्द को इसने बेदर्दी से सहा है।
इश्क़ मे तुम्हे अकेला कभी ना छोडेगा ,
क्युकि इसने वो दिन भी करीब से ही देखा है।

©love guru #tuta #Dil #Dard_e_dil #Dard
इश्क़ करना है तो उनसे करो,
जिनका दिल पहले से ही टुटा है।
इस टुटे हुये दिल को कभी किसी ने ना पुछा है।
एक बार इस टुटे हुये दिल से इश्क़ कर के तो देखो,
क्युकि सच्ची मोहबत्त इसने करके देखा है।
तुम्हारा दिल ये क्या तोडेगा,
इसका दिल पहले से ही टूटा है।
टुटे हुये दिल के दर्द को इसने बेदर्दी से सहा है।
इश्क़ मे तुम्हे अकेला कभी ना छोडेगा ,
क्युकि इसने वो दिन भी करीब से ही देखा है।

©love guru #tuta #Dil #Dard_e_dil #Dard
devilgaming4039

love guru

New Creator