जिंदगी में कोई आपका साथ दे या न दे लेकिन आप कभी खुदका साथ मत छोड़ना , क्योंकि अगर आप भी खुद का साथ छोड़ दोगे , तो भला तुम्हारा साथ दूसरा कोई कैसे निभा सकता है इसीलिए तो बोलता हूं आप अपने आपको कभी भी किसी से कम मत समझना क्योंकि जो आप कर सकते हो शायद दूसरा कभी भी ना कर पाए,,खुद पे हमेशा विश्वास बनाए रखना,, तभी आप जिंदगी में कुछ नया कर सकते हो।। ©R.K.Sah #Life #Life_experience #Nojoto #JindagiMeKabhiUdasMatHona #WalkingInWoods