आज तुम होली मेरे बगैर भी मना लेना मेरे नाम का गुलाल अपने गालों पर लगा लेना अगर शाम ढलते ही मेरी याद आए तो तुम मुझे वीडियो कॉल लगा लेना और मुझे दूर से ही सही गुलाल लगा देना कुछ इस तरह तुम इस साल होली मना लेना ©RaUsHaN SoNa #holi2021