Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमेशा से ही सीरत पर भी रहे ध्यान !! पर पहले सूरत प

हमेशा से ही सीरत पर भी रहे ध्यान !!
पर पहले सूरत पर दे  व्यख्यान !! १ !!

आज-कल बातों से ही चरित्र देखता है
बहुत ही अज़ीब होता है  इंसान !! २ !!

मेरी गलती को वो अब गुनाह न मानती
अगर मेरी भावना का होता ज्ञान !! ३ !!

सिर्फ उसकी जीत के लिए मैं हार  गया
क्या मुझे हराना है इतना आसान !! ४ !!

"कुंदन-ए-जेवर" से जब सज के  निकले
दिखने में गजब ही लगे ऐश्वर्यवान !! ५ !!

― कुंदन #सीरत
#ध्यान
#फ़ासला
हमेशा से ही सीरत पर भी रहे ध्यान !!
पर पहले सूरत पर दे  व्यख्यान !! १ !!

आज-कल बातों से ही चरित्र देखता है
बहुत ही अज़ीब होता है  इंसान !! २ !!

मेरी गलती को वो अब गुनाह न मानती
अगर मेरी भावना का होता ज्ञान !! ३ !!

सिर्फ उसकी जीत के लिए मैं हार  गया
क्या मुझे हराना है इतना आसान !! ४ !!

"कुंदन-ए-जेवर" से जब सज के  निकले
दिखने में गजब ही लगे ऐश्वर्यवान !! ५ !!

― कुंदन #सीरत
#ध्यान
#फ़ासला