ये अकेलापन मुझे अकेला नहीं रहने देता, सब साथ छोड़ जाते हैं, मगर एक साये की तरह ये हमेशा साथ रहता हैं, बिल्कुल एक वफादार की तरह। इस स्वार्थ से भरी मतलबी दुनिया में, मुझे सबकी नजर से बचा कर रखता हैं। भीड़ में भी मेरे साथ चलता हैं, और तंहाइयों में साथ ही तन्हा रहता है। मुझे नहीं पता ये मुझसे क्या चाहता हैं, और क्यों हर वक़्त मेरे पीछे पड़ा रहता हैं? मगर ये अकेलापन मुझे सोचने पर मजबूर करता हैं, कि क्यों मैं इतना अकेला हूँ? कि क्यों मेरा कोई अपना नहीं हैं? कि क्यों लोग ज़िंदगी में आते हैं सिर्फ़ छोड़ जाने के लिये? क्यों??? नहीं हैं जवाब इन सवालों का, और शायद ना कभी जवाब मिले। मगर हाँ, अब ये अकेलापन ही मेरा सच्चा प्यार हैं, और सिर्फ़ अकेलेपन से ही मुझे प्यार है। #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #life #yqlifefeelings