आज ही ठेले पर देखा, हरे,नारँगी लजी़ज़ सँतरों को। स्वादिष्ट खट्टे-मीठे। जैसे जि़ंदगी का स्वाद होता है। थोडा़ मीठा,थोडा़ खट्टा। उठा लाए ढेर सारे। अब प्रश्न पडा़ उन्हें खत्म कैसे करे? फिर बना कर पीने लगे ज्यूस मिला उसमें थोडा़ नमक थोडा़ सा मसाला। वैसे ही जैसे जिंदगी को खुशहाल जीने के लिए, सीख लेते हैं हम गमों को भुलाना,खुशियों को अपनाना।। Orange Juice with Hearts (Open for collaboration.) This image is open to the writing community for collaboration with Writer's Choice. Orange Juice Sweet & Tango Delight. Hearts made with Orange peels.