Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद की परख और खुद की निखार है, परीक्षा जीवन की मजब

खुद की परख और खुद की निखार है,
परीक्षा जीवन की मजबूत पतवार है,
वक़्त को ताबीज सा बनाकर, बचाकर,
ज्ञान के युद्ध में परीक्षा मांजी तलवार है,
स्थूलता में प्रवेश कर सूक्ष्मता की समझ,
पा जाने को परीक्षा मजबूत प्रवेश द्वार है,
स्नायु को बांध कर विद्वता को पालता है,
परीक्षा ज्ञान के शिखर का पारावार है,
ईश्वरीय प्राप्य मस्तिष्क की प्रयोगशाला,
परीक्षा से पाती अपने रूप का आकार है,
हमारे जीवन और ज्ञान की उपयोगिता 
परीक्षा ही करती सही उद्देश्य को साकार है. #Lovestone
खुद की परख और खुद की निखार है,
परीक्षा जीवन की मजबूत पतवार है,
वक़्त को ताबीज सा बनाकर, बचाकर,
ज्ञान के युद्ध में परीक्षा मांजी तलवार है,
स्थूलता में प्रवेश कर सूक्ष्मता की समझ,
पा जाने को परीक्षा मजबूत प्रवेश द्वार है,
स्नायु को बांध कर विद्वता को पालता है,
परीक्षा ज्ञान के शिखर का पारावार है,
ईश्वरीय प्राप्य मस्तिष्क की प्रयोगशाला,
परीक्षा से पाती अपने रूप का आकार है,
हमारे जीवन और ज्ञान की उपयोगिता 
परीक्षा ही करती सही उद्देश्य को साकार है. #Lovestone