Nojoto: Largest Storytelling Platform

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है तुम्हे अपने करीब पा क

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही 

कभी ख्यालों में लाकर तुमसे हाले दिल कहते हुए
कभी सफर करते करते तुमको सोंचते हुए
कभी साथ गुजरे वक्त याद करके मुस्कुराते हुए
कभी तुम्हे पास महसूस करके सो जाते हुए

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही 

कभी ख्वाबों को हकीकत समझते हुए
कभी सब कुछ भूल के तुझे ढूंढते हुए
कभी कमरे की दीवारों पे तुम्हारी तस्वीर देखते हुए
कभी चांद की चांदनी में तुमको उतरते हुए

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही।।

©Dr Deep #Chahat Rajul RP SakShi Chaudhary Sandip rohilla 

#lovetaj
मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही 

कभी ख्यालों में लाकर तुमसे हाले दिल कहते हुए
कभी सफर करते करते तुमको सोंचते हुए
कभी साथ गुजरे वक्त याद करके मुस्कुराते हुए
कभी तुम्हे पास महसूस करके सो जाते हुए

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही 

कभी ख्वाबों को हकीकत समझते हुए
कभी सब कुछ भूल के तुझे ढूंढते हुए
कभी कमरे की दीवारों पे तुम्हारी तस्वीर देखते हुए
कभी चांद की चांदनी में तुमको उतरते हुए

मालुम नहीं मगर अच्छा लगता है
तुम्हे अपने करीब पा कर यूंही।।

©Dr Deep #Chahat Rajul RP SakShi Chaudhary Sandip rohilla 

#lovetaj
bharatdeepverm4473

Dr Deep

New Creator