Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो जाये अनबन रिश्तों में जब,न दूरियों को बढ़ाया कर

 हो जाये अनबन रिश्तों में जब,न दूरियों को बढ़ाया करो,
इश्क़ की बात प्रेम से करो,थोड़ा बहुत प्यार जताया करो..!

न बोलो कड़वे बोल कभी,न दिल को यूँ दुखाया करो,
रूठ कर न बैठो यूँ दूर,न हमको यूँ सताया करो..!

न दिल लगता है फिर कहीं,न अच्छी लगती है रात,
मोहब्बत की बात में,न मोहलत को लाया करो..!

मिठास जुबाँ पर रख के,रिश्तों को मीठा बनाया करो,
दम्भ का ऊँचा तख़्ता रख,न एक दूजे को झुकाया करो..!

कान भरने वाले भी बहुत है,सोच समझ कर निर्णय अपनाया करो,
माफ़ कर एक दूजे की खता,मोहब्बत को निभाया करो..!

©SHIVA KANT
  #Mohabbat_Humsafar_Meri