Nojoto: Largest Storytelling Platform

खूबसूरत हूं या नहीं चेहरा मेरा.. कोई होता है कौन क

खूबसूरत हूं या नहीं चेहरा मेरा..
कोई होता है कौन कहने वाला,
ये गोरी ये काली सुनकर पक गई हूं
दुनिया की नजरों से थक गई हूं,
ना जाने कब लोग बदलेंगे
चेहरा भूल अपना दिल टटोलेंगे,
किसी ने कभी नहीं ये कहा होगा
कि ये दिल का अच्छा या बुरा होगा,
सब चेहरे की तरफ बस भागते हैं 
ऊपरी खूबसूरती का ही राग अलापते हैं,
ना जाने कब लोग मन को पढ़ेंगे
चेहरा से पहले दिल को देखेंगे,
मैं बस सब यही कहती हूं
मैं ना अब दुनिया का जुल्म सहती हूं,
कोई होता है कौन कहने वाला
खूबसूरत हूं या नहीं चेहरा मेरा..।

©Sankranti
  #खूबसूरत हूं या नहीं चेहरा मेरा...
sankranti6927

Sankranti

New Creator

#खूबसूरत हूं या नहीं चेहरा मेरा... #Poetry

490 Views