तेरे प्यार की धुन पर अब हर पल नाचे दिल मेरा, पाकर तेरा साथ दूर हुआ मेरे जीवन का अंधेरा थिरकते रहने हैं मेरे जज़्बात आजकल बेइंतहा, खुशियाँ का मेरी ज़िंदगी में आख़िर हो गया है बसेरा ♥️ Challenge-899 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।