तेरी याद भी नहीं आती, अब तेरा नाम भी लेते नहीं हम दिल को भी समझाना छोड़ दिया और होश से काम भी लेते नहीं हम दौड़ते चले जाते हैं आख़री सफ़र में पा में छाले हैं आराम भी लेते नहीं हम जब से तोड़ा है उसने गुफ़्तगू का रिश्ता भी किसी से अब दुआ-सलाम भी लेते नहीं हम ~हिलाल हथरवी . ©Hilal Hathravi #HeartBreak #salam #Aram