White मां लोग कहते है मै तुम पर गई हूं सुंदरता तो तेरा है लेकिन गुण पापा का है। मेरी प्यारी मईया २२ साल हो गए तेरे और पापा को मुझसे दूर गए एक बात बोलूं बहुत याद आती हैं तेरी और पापा की तू आ नहीं सकती ये तो पता है लेकिन मुझे तू और पापा चाहिए। अब हिम्मत नहीं हैं अपने आप से लड़ने की थक गई हूं मईया आजा ना । ये मन की बातें लोगों से नहीं कह सकती थीं इसलिए लिख दिया। ©Juhi #sad_quotes sad status in hindi status for sad