White इज़हारे-ए- इश्क की आदत है, तुम पर ही मरते रहने की, चाहे तुम तोड़ दो सारे ख़्वाब फिर भी तुम्हें ही मुकम्मल करने की, इज़हार-ए-इश्क की आदत है, तुम्हारे सांसों की एक तार में बस जाने की, तुम कितना भी रूठ जाओ हमसे तुम्हें मनाने की, इज़हार-ए-इश्क की आदत है, खुदा की इबादत में तुमसे कुछ कहने की, तेरे पहलू में आकर तुमसे लिपट जाने की, इज़हार-ए-इश्क की आदत है, तुम्हें अपना बनाने की। ✍🏼deeptigarg ❤ ©Diya #love_shayari #इज़हार #इश्क #की #आदत #है #diyakikalamse