Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिना हूं यूं अधूरा जैसे कोई ख्वाब सा, इश्क़ त

तेरे बिना हूं यूं अधूरा जैसे कोई ख्वाब सा,
इश्क़ तेरा हैं अनोखा जैसे ला- जवाब सा,

चाहतों में डूब जाऊं मैं तेरी समुंद्र सी प्यास सा,
कर लूं मैं तुझको अपना इतना साथ हो बे- हिसाब सा,

रूह की चाहत है ना जिस्म की ख्वाइश है तुझसे मुझे,
मिलन हो तुमसे मेरा बस इतना धरती और आसमां सा,

तेरा मुझसे दूर रहना और तेरी यादों का मुझे सताना,
डरता है मुझे हर पल ज़िन्दगी में मौत के अहसास सा,

दुआ है कि इश्क़ हो पाक हमारा शिव और सती सा,
कलम और स्याही लिखें हमारे साथ को एक ख़्वाब सा।।

©Alfaaz dil se #happycouple Reena R singh Titli Satyajeet Roy Pooja Udeshi Anwesha Rath
तेरे बिना हूं यूं अधूरा जैसे कोई ख्वाब सा,
इश्क़ तेरा हैं अनोखा जैसे ला- जवाब सा,

चाहतों में डूब जाऊं मैं तेरी समुंद्र सी प्यास सा,
कर लूं मैं तुझको अपना इतना साथ हो बे- हिसाब सा,

रूह की चाहत है ना जिस्म की ख्वाइश है तुझसे मुझे,
मिलन हो तुमसे मेरा बस इतना धरती और आसमां सा,

तेरा मुझसे दूर रहना और तेरी यादों का मुझे सताना,
डरता है मुझे हर पल ज़िन्दगी में मौत के अहसास सा,

दुआ है कि इश्क़ हो पाक हमारा शिव और सती सा,
कलम और स्याही लिखें हमारे साथ को एक ख़्वाब सा।।

©Alfaaz dil se #happycouple Reena R singh Titli Satyajeet Roy Pooja Udeshi Anwesha Rath